निकाला कैंडल मार्च जताया विरोध
एन.के.मिश्रा
पलिया कलां , लखीमपुरखीरी उत्तरप्रदेश के हाथरस में मनीषा के साथ किए गए जघन्य अपराध के दोषियों को कड़ी व तत्काल सजा व पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार देर शाम सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर रोष जताया। मनीषा के लिए इंसाफ की मांग को लेकर पलिया के पुलिस चौकी चौराहे पर किसान मजदूर संगठन वीएम सिंह ग्रुप के लोग भारी संख्या में एकत्रित हुए।
संगठन के गुरप्रीत सिंह का कहना था कि मनीषा के साथ जो अपराध किया गया है उसकी सजा अपराधियों को तत्काल मिलनी चाहिए जिससे फिर कभी कोई अपराधी इस तरह का अपराध करने से डरें। किसान मजदूर संगठन किसानों की आवाज के साथमहिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भी मुखर हो रहा है इस विरोध प्रदर्शन में किसान मजदूर संगठन के गुरप्रीत सिंह हरमन सिंह धर्मपाल खुशवंत सिंह कुलदीप सिंह साहिल खान मनप्रीत कंडोला चंदन शुक्ला विक्की रूप राय सहित सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाल विरोध जताया।