एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। वाईडी कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर एवं एन एस एस प्रभारी डॉ सुभाष चंद्रा ने ग्राम मुड़िया खेड़ा जाकर वहाँ के निर्धन, निराश्रित तथा दिहाड़ी मजदूरों को चिन्हित कर कम्बल वितरण कार्यक्रम का संयोजन किया। कम्बल वितरण कार्यक्रम में रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री रघुवीर मित्तल ,सहायक मंडलाध्यक्ष श्री हुकुम चंद अग्रवाल,पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉ अजय कुमार आगा,रो.विनोद जैन, रो.प्रभु प्रकाश अग्रवाल,रो. राजीव जौहरी,मोलिक मित्तल के साथ साथ एन एस एस स्वयंसेवक विजय शंकर झा, आकाश,फ़ुजैल,सोनू राना,सुदीप अवस्थी,दिव्यांशु पाल, तनिष्का,सोमकार्तिक राना ,अवन्तिका, स्मृति ,अमृता वर्मा,सारिका गुप्ता, पलक ने उपस्थित रहकर अस्सी लोगों को कंबल वितरित किये।
आज के कम्बल वितरण कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सहायक मंडलाध्यक्ष श्री हुकुमचंदअग्रवाल ,रोटरी क्लब अध्यक्ष रघुवीर मित्तल, रो.विनोद जैन तथा पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार आगा का सहयोग रहा। प्राचार्य डॉ डी एन मालपानी ने बताया कि भीषण ठंड को दृष्टिगत रखते हुए रोटरी क्लब सदस्यों व एन एस एस स्वयंसेवकों के सहयोग से आगे भी इसी तरह के निर्धन व निराश्रित लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण का कार्य जारी रहेगा।