राम नरायन जायसवाल
गोंडा।रविवार 6 दिसंबर को विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए शौर्य दिवस का कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद कार्यालय पर मिष्ठान वितरण कर विभाग सह मंत्री भरत गिरी जी के नेतृत्व में किय।
इस अवसर पर जिला मंत्री दिवाकर सोमानी ने बताया आज ही के दिन 492 वर्ष पुराने कलंकित ढांचे को संगठित हिंदू समाज द्वारा गिराया गया, हजारों कारसेवकों द्वारा दिया गया बलिदान आज ही के दिन फलीभूत हुआ।
विहिप कार्यालय पर इस कार्यक्रम में आकाश कसौधन, सुनील निषाद, रमेश मोदनवाल, रजत सोनी, प्रकाश कुमार, ओम प्रकाश मौर्या, बबलू वर्मा, अतुल कुमार, सतीश मौर्या, श्यामू कश्यप, सुनील वर्मा, विक्रम कश्यप, प्रमेश कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित र