संंजय यादव
मसकनवांं ,गोण्डा।स्वामी नारायण छपिया मंदिर में दर्शन करने आये एक युवक की मोटर साइकिल मंदिर गेट से गायब हो गयी,एसओ छपिया संजय तोमर ने बताया की थाना क्षेत्र के पायरखास गांव निवासी अमित कुमार मिश्रा बुधवार को अपनी मोटर साइकिल से विश्व प्रसिद्ध स्वामीनारायण छपिया मंदिर दर्शन के लिये आये।जंहा से उनकी मोटर साइकिल चोरी हो गयी।एसओ छपिया ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के बिरुध चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। मंदिर में लगे सीसी कैमरों की फुटेज की भी जांच उप निरीक्षक अरुण कुमार से करायी गयी है।
