जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने सुनीं फरियादियों की शिकायतें
शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें अधिकारी – डीएम
बी.के.ओझा
मनकापुर,गोण्डा।जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील मनकापुर में हुआ जहां पर जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल व एसपी शैलेष कुमार पाण्डेय ने जन शिकायतें सुनीं। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समयबद्ध ढंग से शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो, यह प्रत्येक अधिकारी सुनिश्चित करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सर्वाधिक शिकायतें भूमि विवादों से सम्बन्धित प्राप्त हुईं, जिन पर जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शीघ्रातिशीघ्र एक सप्ताह के अन्दर शिकायतों को निस्तारित कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम पंचायत अगयामाफी निवासी राममणि ने जिलाधिकारी से शिकायत किया कि ग्राम प्रधान रामलखन द्वारा नवीन परती जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम मनकापुर को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
ज्ञानीपुर रामप्रसाद निवासी सत्यराम शर्मा ने प्रार्थना पत्र देकर गांव की एक महिला द्वारा कूट रचित अभिलेखों के आधार पर शिक्षा विभाग में नौकरी करने का आरोप लगाया जिस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए हैं। सब रजिस्टार मनकापुर विश्वानाथ द्वारा मुआइना रजिस्टर व अन्य अभिलेख दुरूस्त न रखने पर एसडीएम मनकापुर को जांच कर कार्यवाही की संस्तुति भेजने के निर्देश दिए हैं।
समसापुर निवासिनी पुरबहा पत्नी संतराम के प्रार्थनापत्र पर जिलाधिकारी ने जांच कर नियमानुसार आवासीय पट्टा आंवटित करने तथा गरीब महिला को परेशान कर रहे विपक्षियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार इन प्रकरणों की स्वयं स्थलीय जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करें तथा सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराएं। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाणान दिवस के अवसर पर तहसील मनकापुर में कुल 128 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 03 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ शशांक त्रिपाठी, सीएमओ डा0 मधुु गैरोला, एसडीएम मनकापुर हीरालाल, तहसीलदार मिश्री सिंह चैहान, डीडी एग्रीकल्चर मुकुल तिवारी, डीएसओ वी0के0 महान, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, डीडीओ रतज यादव, एसडीओ वन विभाग एसपी सिंह, एक्सईएन जल निगम, जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व फरियादी उपस्थित रहे।