एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।महापुरुषों की जयंती को लेकर जहां सरकार ने 25 नवम्बर को मीट की दुकानों की बन्दी का आदेश दिया था ।वहीं पुलसिया संरक्षण में सिंगाही थाना क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार बेलरायां में बन्दी के दिन भर बकरे कटे।थाना इलाके में यूपी सरकार के मुख्य सचिव का आदेश लागू नही हो पाया। मीट की दुकानें खुली रहीं।धड़ल्ले से बिकता रहा मीट ।मूकदर्शक बने रहे जिम्मेदार।
