अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के धुसाह का रहने वाला बस्ती जिले की पुलिस द्वारा घोषित 15000 के इनामी बदमाश सनी पथरकट्ट को देहात पुलिस ने बुधवार के भोर में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने बदमाश को उस समय गिरफ्तार किया जब वह हो जिले से बाहर भागने के प्रयास में था। कई महीनों से बस्ती पुलिस को सनी की तलाश थी । बस्ती जिले के कई थानों में सनी के नाम पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमा गंभीर धाराओं में पंजीकृत हैं ।

पुलिस ऑफिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 23 दिसंबर कि सुबह कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह सूचना मिली थी कि बस्ती जिला का इनामी बदमाश सनी पथरकट्ट बलरामपुर से बहराइच की ओर भागने के फिराक में है पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एसएसबी कैंप के पास अपनी तैयारी की । पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि 15000 का इनामी बदमाश बहराइच की ओर पल्सर मोटरसाइकिल से जा रहा था जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया । पुलिस को देखते ही वह कट्टे से फायर करते हुए जमालीजोत की ओर मुड़े रास्ते पर बंधे की तरफ भागने लगा । पुलिस ने भी अपने बचाव में फायर किया जिससे उसके दाहिने पैर में गोली लगी। गोली लगने से पीछे बैठा शनि तथा मोटरसाइकिल चलाने वाला बदमाश गिर गए । उन्होंने बताया कि घना कोहरा तथा खराब रास्ते का फायदा उठाते हुए बाइक चलाने वाला व्यक्ति बाइक छोड़कर फरार हो गया तथा सनी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया । पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस के उपनिरीक्षक उमेश चंद्र वर्मा तथा सिपाही रणविजय सिंह को भी चोट आई । सभी को सयुंक्त जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया । गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से बिना नंबर प्लेट की एक पल्सर मोटरसाइकिल, एक 315 बोर का कट्टा, दो जिंदा कारतूस तथा एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है ।