एन .के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर खीरी। थाना कोतवाली के ग्राम बक्खारी निवासी अक्षय पुत्र सत्तन उर्फ सत्रोहन पर एक माह पूर्व लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में लड़की के भाई की तहरीर पर पुलिस ने धारा 363, 66 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था।
इसी मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर हरदोई बाल कारागार भेजा है।