सांंकेतिक चित्र
एक अभियुक्त को पुलिस ने लिया हिरासत में दूसरा फरार
राम नरायन जायसवाल
गोण्डा। तरबगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में बीती रात उसी गांव के गैर समुदाय के दो युवक एक नाबालिग बालिका को जबरन घर से उठा कर अपने घर ले जाकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है जिसके चलते क्षेत्र में तनाव की स्थिति बताई जा रही है पीड़िता के भाई के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लेते हुए बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
बताते चले कि तरबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में मुस्लिम समुदाय के दो युवक अपने ही गांव में एक घर में बृहस्पतिवार रात्रि को घुस गये जिस घर में घुसे थे उस घर से एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका को जबरन अपने घर उठा ले गये और उसके साथ जबरन बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।जिस समय दुष्कर्मी घर में घुसे थे। उस समय उसका भाई कही खाना बनाने गया था जो कैटर्स का काम करता है। रात्रि को लगभग बारह बजे घर पहुंचा तो बहन को घर पर न देखकर चार पांच लोगों को लेकर रात्रि में लेकर ढूँढने निकला तो बहिन रोती बिलखती दुष्कर्मी के घर के बाहर मिली और आप बीती घटना को भाई से बताया भाई ने घटना के समबन्ध में अपने ही गांव के दो युवकों को रेप का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस की माने तो मुकदमा दर्ज कर एक दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
घिनौने कृत्य को अंजाम देने वाले युवक गैर समुदाय के होने के कारण परिजनों व क्षेत्र में तनाव की स्तिथि बनी हुई है।
उक्त प्रकरण के संबंध में थानाध्यक्ष इन्द्रजीत यादव ने बताया कि पीड़िता के भाई द्वारा थाने पर दो लोगो के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर नाबालिक के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है।
प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए दोनो के विरुद्ध सुसंगत धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।आरोपित युवकों में से एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है।पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया है कि एक नाबालिग बालिका के साथ दो युवकों के द्वारा बलात्कार का मामला संज्ञान में आते ही मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछ ताछ करते हुए प्रकरण में विधिक कार्यवाही की जा रही है पीड़िता नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।