जनपद के खोडारे थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के अन्दर दूसरी गैंग रेप की घटना से थराया क्षेत्र
राम नरायन जायसवाल
गोण्डा।थाना खोडारे महिला अपराधियों का बना हब एक सप्ताह एक अन्दर दूसरी गैंग रेप की घटना से थराया क्षेत्र शौच के लिए गयी दलित नाबालिग बालिका को चौपिहा वाहन पर तीन लोग उठाकर ले जाकर चार दिनो तक करते रहे उसके उपरांत चौराहे पर छोड़ कर नाबालिग को दी धमकी अगर किसी से बताया तो जान से परिवार सहित ख़त्म कर देगे पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है।
बताते चले कि खोडारे थाना क्षेत्र के एक गांव में 21 सितंबर शाम को एक 15 वर्षीय नाबालिग बालिका शौच के लिए घर से बाहर गयी थी इस पहले से घात लगाये बैठे तीन युवक उसे चौपिहा वाहन से अगवा कर फरार हो गये नाबालिग लड़की इन तीनों से काफी विनती करती रही लेकिन तीन युवक उसे चौपिहा वाहन से जबरन किसी अज्ञात स्थान पर उठा ले गये ,तथा लगातार उसके साथ चार दिनो तक बलात्कार करने के साथ अप्राकृतिक कृत्य भी करते रहे।बाद में उसे कोठे पर बेचने की बात करने लगे ।जब उसमें वह सफल नहीं हो पाये तो शुक्रवार की सुबह उसे खोड़ारे के समीप सूनसान जगह पर छोड़ कर जाते समय बालिका परिजनो को जान से मार डालने की धमकी देकर चलते बने।
सुबह दस बजे के करीब किसी के मोबाइल से पीड़िता ने परिजनों को रोते हुये अपने साथ घटी घटना की सूचना दी।पीड़िता के पिता के मुताबिक सूचना पर मौके पर जब पहुँचे तो पीड़िता उनसे लिपट कर फूट-फूट कर रोते हुये अनाचार को बताया।
पिता के मुताबिक उन्होंने लड़की के गायब होने पर उसे रिश्तेदारी व अन्य जगह खोजते रहे ,शुक्रवार को जब उन्हें वह इस हालत में मिली तो उनके पैरों तले जमीन निकल गयी।बहरहाल पीड़िता नाबालिग के पिता ने इस समबन्ध दो नामजद व एक अन्य सहित तीन अभियुक्तो के विरुद्ध खोड़ारे पुलिस को तहरीर दे दी है।
इस समबन्ध में एएसपी महेन्द्र कुमार से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि,महिलाओं की सुरक्षा पुलिस के लिये पहली प्राथमिकता है ,इस पर कार्रवाई की जा रही है जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया लिया जायेगा।
खोडारे थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के अन्दर यह दूसरी गैंग रेप की घटना से पूरा इलाका थराया है।