एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुरखीरी)। नगर की सिकंदराबाद रोड, हनुमान मंदिर के समीप बहादुर लाल वर्मा के मकान को नायब तहसीलदार अमित पांडेय व लेखपाल जयप्रकाश वर्मा ने जेसीबी से गिरा दिया।
आक्रोशित तमाम नागरिकों ने परिवार के साथ बाईपास पटेल चौराहे पर जाम लगा दिया है।बहादुरलाल वर्मा का आरोप है कि एक सप्ताह पूर्व नायब तहसीलदार ने घूस के रूप में एक लाख रुपए की मांग की थी।
मांग पूरी न होने पर मकान को गिराया गया। इसके अलावा जो मकान गिराया गया उसमें प्रधानमंत्री आवास भी बना है और मकान के पीछे उन्हीं की कृषि योग्य जमीन है। मौके पर पूर्व विधायक विनय तिवारी, ओबीसी महासभा प्रदेश संयोजक रामनिवास वर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद हैं।