एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। रविवार को शाम जिले के प्रमुख मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश दुआ का पुत्र प्रखर (27) लखीमपुर से 12 किलोमीटर दूर रवहीँ के पास शारदा नहर में डूब गया। प्रखर व 5 दोस्त दोपहिया वाहनों से टहलने उक्त स्थल पर गए थे। प्रखर नहर के किनारे सेल्फी ले रहा था। तभी वह असन्तुलित होकर नहर में गिर गया। तीन दोस्त उसे बचाने बढ़े तो वे भी नहर में जा गिरे। दो अन्य दोस्तों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने तीन को सुरक्षित निकाल लिया। प्रखर का 27 घंटे होने के बाद पता नही चल पाया। पांच में उक्त प्रखर का बड़ा भाई डॉ प्रथम, श्रेय गुप्ता, रविश आनंद, शिखर,दिव्यांश शामिल थे। यह खबर आते ही नगर में शोक व्याप्त हो गया। विधायक योगेश वर्मा, सीओ सिटी अरविंद वर्मा मौके पर पहुंचे। तलाश शुरू करवाई। एसपी विजय ढुल ने बताया कि पीएसी फ्लड तलाश कर रही हैं। ड्रोन कैमरे लगे है। नावें, गोताखोर तलाशी में जुटे है। अभी तक पता नही लग पाया है।
Attachments area