एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। थाना कोतवाली गोला निवासी 17 वर्षीय किशोर नगर की सीमा पर बीती शाम बड़ी नहर में डूब गया। 24 घण्टे बाद भी पता नही लग पाया है। गोता खोर बराबर प्रयास कर रहे है। सीओ गोला आरके वर्मा ने बताया कि बीती शाम विनीत राठौर (17) पुत्र श्याम बिहारी निवासी राजेन्द्र नगर थाना गोला दो बच्चों के साथ लकड़ी बीनने गया था। इन बच्चों का कहना है कि विनीत ने छलांग लगा ली। 24 घण्टे से गोताखार लगे है पर अभी तक पता नही लग पाया है।