एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर-खीरी)। नगर से सटे राजेंद्र नगर लाल्हापुर निवासी युवक का पांचवें दिन बाद नहर में डूबा हुआ मिला शव।
ज्ञात हो कि थाना गोला गोकर्ण नाथ के मोहल्ला राजेंद्र नगर कॉलोनी निवासी मृतक विनीत राठौर पुत्र श्याम बिहारी राठौर अपने दो साथियों के साथ जंगल में लकड़ी बीनने गया था परंतु मृतक विनीत कुमार राठौर नहर में डूब गया था। लगभग 5 दिनों बाद मृतक विनीत राठौर का नहर में शव तो मिल गया किन्तु परिजनों का आरोप है कि जो साथ में दो लड़के गये हुए थे और जिस स्थान पर उन लड़कों ने बताया वहां पर विनीत राठौर का शव न मिलकर दूसरे स्थान पर मृतक विनीत कुमार का शव मिला है। इससे यह सिद्ध होता है कि इन लोगों ने गुमराह करते हुए सही बात नहीं बताई। इसके अलावा पानी का बहाव आगे की तरफ होता है और मृतक विनीत कुमार का शव बताए हुए स्थान से काफी पीछे मिला है। इसलिये परिजनों ने मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है और साथ गए साथी लड़कों को हिरासत में पुलिस द्वारा लिया जाय क्योंकि हमारे पुत्र के साथ गए हुए साथियों द्वारा ही हमारे पुत्र को नुकसान पहुंचाया गया है इसलिये उन लोगों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जाय तब जाकर हमारे बच्चे को न्याय मिलेगा। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।