एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत पैरौरी निवासी मनरेगा श्रमिक सीतादेवी, रामनेवाज, सन्नन, दर्शनलाल, सुरेश सहित आधा दर्जन से अधिक श्रमिकों ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि वर्ष 2015 में पंचायत चुनाव के बाद मनरेगा श्रमिकों का जाबकार्ड बनाया गया। मगर अभी तक जाबकार्ड के दर्शन तक नहीं हुये हैं।
श्रमिकों का आरोप है कि वह ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी से बराबर जॉबकार्ड की मांग करते चले आ रहे हैं। मगर दोनो लोग यह कहकर टालते चले आ रहे हैं कि अभी तक जाबकार्ड बना ही नही है, बनने के बाद सभी को दे दिया जायेगा। श्रमिकों ने जॉबकार्ड दिलाते हुये सम्बंधित लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। ग्राम प्रधान विश्वनाथ सिंह ने बताया कि श्रमिकों का जॉबकार्ड चढ़ाने के लिये लिया गया था, सभी को बुधवार तक वापस कर दिया जायेगा।