एन.के.मिश्रा
पलिया कलां (लखीमपुरखीरी)। भारत के कोने कोने तक पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के बहुत से लोग कारोबार व नौकरी करते हैं। नेपाल वासी प्रतिदिन हजारों की संख्या में लौट रहे हैं। बड़ी संख्या में डग्गामार वाहनों से अन्य राज्यों में नेपाली सवारियों को दलालों के माध्यम पहुंचाया जा रहा हैं ।नेपाली व भारतीय दलाल मनमाना रुपया भी वसूल कर रहे हैं।