एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।समाजवादी नौजवान सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एक विशेष वार्ता का आयोजन किया,मीटिंग का आयोजन श्री जवाहर उच्चतर पू०म०विद्यालय केवलपुरवा मे हुआ! मीटिंग की अध्यक्षता इंजी०पुष्पेंद्र मौर्या जिला मीडिया प्रभारी ने की, पुष्पेंद्र ने बताया वर्तमान सरकार किसानों को यूरिया उपलब्ध नहीं करा पा रही है किसान महंगे दामों में यूरिया खरीदने पर मजबूर है! वहीं वरिष्ठ जिला सचिव शिवेंद्र पांडे ने बताया की वर्तमान सरकार पूंजीपतियों की सरकार है, इसमे न रोजगार की बात होती है और न ही शिक्षा की! पुष्पेंद्र मौर्या ने बताया कि यह सरकार निजीकरण के रास्ते पर निकल चुकी है जिसके परिणाम बहुत ही कष्टकारी साबित होंगे, इसी पर चर्चा करते हुए समाजवादी पार्टी की विचार धारा को जन जन तक पहुँचाने का सभी को संदेश दिया गया और पार्टी के विकास कार्यो की पूर्ण जानकारी दी गयी! इस दौरान मीटिंग में बबलू सिद्दीकी,वीरेंद्र सैनी,रिजवान अली,फुरकान अली ब्लॉक अध्यक्ष नकहा,हुकमत अली सचिव,विमल मौर्या,इमरान,आजाद,निर्मल मौर्या,मैराज,इबरार,तोकीर् पंकज यादव,आदि समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे!