बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत हुआ जन्मोत्सव कार्यक्रम
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी 21 फरवरी 2021। रविवार को डीपीओ संजय कुमार निगम के निर्देश पर महिला कल्याण विभाग ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के तहत नवजन्मी कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया।
महिला शक्ति केंद्र टीम ने शहर के एक निजी चिकित्सालय में पहुंचकर नवजन्मी कन्याएं का जन्मोत्सव मनाया। माताओ को माला पहनाकर व बेबी किट देकर सम्मानित किया। वही महिला शक्ति केंद्र टीम ने नवजन्मी कन्याओं के नाम से एक-एक पौध रोपित किए। उप्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना” के तहत चरणबद्ध तरीके से मिलने लाभों की जानकारी दी। कन्या जन्मोत्सव पर नव जन्मी कन्याओं की माताओं-परिवारी जनों को “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना व मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना” की आवश्यकता व प्रासंगिकता पर जानकारी दी।
इस दौरान महिला शक्ति केंद्र की महिला कल्याण अधिकारी आर्य मित्रा बिष्ट, जिला समन्वयक श्रीमती निक्की गुप्ता, महिला कल्याण विभाग के कर्मचारी स्वाति राना, अनुज चतुर्वेदी व सतीश वर्मा मौजूद रहे।