एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। दुधवा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया कि 15 नवम्बर से पर्यटकों के लिए दुधवा नेशनल पार्क खुल जायेगा।
यह जानकारी देते हुए एफडी ने बताया कि कोविड 19 प्रोटोकॉल का गाइडलाइन के अनुसार अक्षरशः पालन किया जाएगा। सैर के लिए प्रयुक्त सफारी जीप में ड्राइवर के अतिरिक्त केवल चार पर्यटक ही जंगल जा सकेंगे। प्रत्येक राउंड के बाद सफारी को सीनेटाइज किया जाएगा।
मास्क अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टनसिंग का पालन होगा। कैंटीन का संचालन प्राप्त दिशा निर्देश के अनुरूप होगा। साथ ही जो भी गाइडलाइन आगे आएगी उसका भी पालन किया जाएगा।