सांंकेतिक चित्र
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी । थाना भीरा के अंतर्गत ग्राम बेलहा सिकटिया निवासी किसान खेत से बापस लौटते समय शारदा नदी मे फिसल कर डूब गया।किसान बलराम पुत्र कहिले की मृत्यु हो गई। किसान बलराम थोड़ा बहुत नदी में तैर भी लेते थे।
पुत्र ने देखा कि उसके पिता नदी में डूबने लगे। उसके चिल्लाने पर ग्रामीण आ गए।गांव वालों की कोशिश से करीबन डेढ़ घंटे बाद शारदा नदी में शव मिला।