एन.के.मिश्रा
धौरहरा, लखीमपुर खीरी।थाना ईसानगर क्षेत्र के सैदापुर गांव में बुधवार की रात चोरों ने घर के पीछे की दीवाल फांदकर घर मे घुसकर कमरें में रखी नकदी समेत जेवर चुरा ले गए। अलसुबह जानकारी होने पर गृहस्वामी को खोजबीन के दौरान पड़ोस के खेत मे दो खाली बक्से मिले जिन्हें चोरों खाली कर खेत मे फेंक दिया था।क्षेत्र के सैदापुर निवासी गुफरान पुत्र शफ़ीक़ खां के घर मे चोर घर के बगल की दीवाल फांदकर घर मे घुस गए। जहां ईंटें बेंचकर घर मे रखे 42000 रुपये नकद सहित दो बक्सों में रखे एक मटर माला तीन पैंडल,झुमकी एक जोड़ी, एक जोड़ी पायल,एक मोबाइल सहित एकबैटरी सहित कपड़े उठा ले गए। अलसुबह ही जानकारी होने पर गुफरान समेत घर के सदस्यों ने आस पड़ोस के खेतों में खोजबीन की तो गांव के बाहर खेत से दो बक्से ख़ाली मिले। पीड़ित ने घटना की तहरीर थाने में दे दी है।