एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर खीरी। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक पालिका सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें नगर के विकास के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए।
पालिका सभागार में हुई बोर्ड बैठक में पालिकाध्यक्ष ने 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से पब्लिक इण्टर कालेज/पंजाबी कालोनी नाला, मेला मैदान का नाला, पुलिया निर्माण, वार्डों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ कराने के लिए पेयजल पाइप लाइन डलवाया जाना स्वीकृत किया गया। बैठक में उपस्थित पालिका सदस्य राजेश प्रजापति ने सदर चैराहे पर अटल चौक/अटलजी की मूर्ति स्थापना, मुखर्जी पार्क में पं0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी की मूर्ति स्थापना, सभासद नानकचंद वर्मा ने भारत भूषण कालोनी गेट निर्माण, मिल की कालिख पर रोक लगवाने, राजेश वर्मा ने विकास चौराहा उच्चीकरण, अंकुश माहेश्वरी ने सदर चौराहे की सफाई व मरम्मत कार्य अनीष अहमद ने बाईपास रोड पर से मौरंग, गिट्टी हटवाने, रामकिशोर बाल्मीकि ने बाल्मीकि गेट के पास के मूत्रालय को स्थानान्तरित करने का प्रस्ताव रखा। उक्त प्रस्तावों पर प्रभारी कार्यवाई हेतु स्वीकृत किया गया।
संचालन प्रधान लिपिक राजेश बाजपेयी ने किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अधिषासी अधिकारी प्रदीप नारायण दीक्षित, नगर पालिका परिषद के सदस्य रेनू देवी, शशिप्रभा, अनीष अहमद खां, सुशील कुमार, पियुष कुमार, नानकचंद वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, सचिन गुप्ता, अंकुश माहेश्वरी, रामकिशोर बाल्मीकि, राजेश प्रजापति आदि उपस्थित रहे।