एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। नगर में संचालित अंग्रेजी माध्यम परिषदीय प्राथमिक विद्यालय मॉडल स्कूल प्राथमिक विद्यालय करनैलगंज में निःशुल्क यूनिफॉर्म का वितरण किया गया।
लंबे समय से विद्यालय बन्द रहने से घर मे ही रहकर ऊब गए बच्चे स्कूल में आकर नई यूनिफॉर्म पाकर प्रफुल्लित हो गए।प्रधानाध्यापक नागेन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के कारण सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए हर कक्षा से थोड़े थोड़े बच्चो को ही बुलाया गया था। इसी तरह से थोड़े थोड़े बच्चों को बुलाकर प्रतिदिन यूनीफॉर्म का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष नील कमल शुक्ल थे। उन्होंने अपने हाथो से बच्चों को यूनिफॉर्म का वितरण किया।
कोरोना महामारी को देखते हुए प्रत्येक बच्चे को मास्क का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर आशुतोष शुक्ल, निशात, प्रदीप कुमार मौर्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागेन्द्र मणि त्रिपाठी ने बच्चों को राष्ट्रभाषा हिंदी के बारे में विस्तार से बताया।