मणिकांंत तिवारी
कटरा बाजार।बुधवार को शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिकविद्यालय/ब्लाक संसाधन केंद्र वीरपुर कटरा बाजार में निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सूर्य नारायण तिवारी जिलाध्यक्ष भाजपा व विशिष्ट अतिथि भवानीभीख शुक्ल प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नंद कुमार तिवारी पूर्व प्रधानाध्यापक वीरपुर ने किया।कार्यक्रम का संचालन राम आशीष तिवारी ‘शजर’ ने किया।मुख्यअतिथि ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि ने कहा कि पूरा देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम सभी लोग उसका बचाव करें कोरोना संक्रमण की वजह से सरकार ने विद्यालय में बच्चों को न बुलाने का निर्णय लिया उसका पालन भी किया जा रहा है लेकिन प्रदेश सरकार ने स्कूलों में चलने वाली किसी भी योजना को बंद नही किया एमडीएम के तहत बच्चों को खाद्यान्न व कन्वर्जन कास्ट दिया जा रहा है बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसलिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है।
खंड शिक्षा अधिकारी अनिल झा ने सम्बोधित करते हुए हुए बच्चों से अपील किया कि सभी बच्चे घर पर रह कर पढ़ाई करे सरकार द्वारा जो भी योजनाएं है उसका लाभ उनको मिलेगा हमारी प्राथमिकता है कि जल्द से जल्द सभी स्कूलों में स्वेटर बच्चों को वितरित कर दिया जाएगा।प्रधानाचार्य रामचन्द्र तिवारी ने बताया कि कुल 146 बच्चों को निःशुल्क स्वेटर प्रदान किया गया।इस अवसर पर अर्जुन प्रसाद प्रधान वीरपुर,रवि तिवारी,शरद कुमार शुक्ल,अंकिता मिश्रा,अरुण तिवारी,अमित श्रीवास्तव,महेश्वर बख्स सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।