एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर-खीरी। नगर से सटी ग्राम पंचायत गोला देहात के मजरा ग्राम कोंधवा निवासी असहाय रामकली की पुत्री के विवाह में समाजवादी पार्टी के गोला नगर अध्यक्ष एवं ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्ष वारिस अली अंसारी ने आर्थिक मदद व जरूरत का सामान बर्तन (पंचहड़) देकर सहायता की। निर्धन रामकली ने सपा नेता का आभार प्रकट करते हुए दुआएं दी।
इस शुभ अवसर पर नवीन भार्गव, मृदुल शुक्ला, जलीस अंसारी , सुरेंद्र यादव, मुकेश भार्गव आदि लोग उपस्थित रहे।