एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर-खीरी। नगर के शहबाज अली का द्वितीय एम. के. ओपन इंटरनेशनल चैंपियन निर्णायक मंडल में चयन किया गया है। ताइक्वांडो के खेल में गोला नगर के शहबाज अली कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नगर, जिला व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं।
इस बार तीन दिवसीय 4 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक चलने वाली ताइक्वांडो की प्रतियोगिता एम.के. ओपन इंटरनेशनल चैंपियन निर्णायक मंडल में इनका चयन किया गया है। इससे पहले भी शहबाज अली ताइक्वांडो के खेल में कई राज्य व राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका निभा चुके हैं। शहबाज अली नगर में एलीट ताइक्वांडो एकेडमी में तमाम बच्चों को ताइक्वांडो का हुनर सिखा रहे हैं।
अपनी उपलब्धियों का सारा श्रेय अपने गुरु जी एस.एम. आसिफ को देते हैं। इनकी इस उपलब्धि से एलीट ताइक्वांडो एकेडमी के सुरेखा, महमूद अली, स्नेहिल, लारेब अंसारी, गुलबिसा, गेसू शुक्ला सहित सभी सदस्योंने खुशी जताई है।