एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी ।कला उत्सव 2020 के अन्तर्गत कुंवर खुशवक्त राय बालिका इन्टर कालेज लखीमपुर खीरी में अन्तरविद्यालयी नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिले के अधिकतर विद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।निर्णायक मंडल द्वारा कु सजल दीक्षित अबुल कलाम आज़ाद गर्ल्स इन्टर कॉलेज कक्षा 11 को प्रथम स्थान दिया।कु सजल दीक्षित के प्रतियोगिता जीतने पर कालेज प्रबन्धक श्री आरिफ रिज़वी, प्रधानाचार्या तथा समस्त शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएँ दी।