एन.के.मिश्रा
पलिया कलां, लखीमपुर खीरी । नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था श्री सुंदरकांड पाठ समाज सेवा मंडल नागरिकों के घरों से निष्प्रयोज्य पूजन सामग्री, खंडित मूर्तियां ,फटे पुराने कैलेंडर, पुस्तकें आदि को एकत्र करेगा ।
यह निर्णय सुंदरकांड मंडल की गत दिवस हुई बैठक में लिया गया । मंडल के संरक्षक निरंकार प्रसाद बरनवाल ने बताया कि इसके लिए 10 नवंबर 2020 दिन मंगलवार को सेवा मंडल के सभी सेवादार शहर में घूमकर लोगों के घरों व प्रतिष्ठानों से देवी देवताओं की खंडित मूर्तियां, जीर्ण शीर्ण धार्मिक कैलेंडर ,पुस्तकें निष्प्रयोज्य हवन पूजन सामग्री आदि एक वाहन में एकत्र करेंगे । उन्होंने आस्थावान धर्म प्रवृत्त सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वह उक्त निष्प्रयोज्य सामान इधर उधर कूड़ादानो, मंदिरों के प्रांगण में ,वृक्षों के नीचे न डालकर किसी डिस्पोजल बैग में पहले से एकत्र कर रख लें और मंडल द्वारा मंगलवार को नगर की सड़कों पर 9:00 से 1:00 तक घुमाए जाने वाले वाहन में रख दें ताकि उनका सम्मानजनक निस्तारण कराया जा सके ।
श्री सुंदरकांड समाज सेवा मंडल की संपन्न हुई उक्त बैठक में निरंकार प्रसाद बरनवाल के अतिरिक्त उमाशंकर मिश्र ,रामचंद्र शुक्ल ,सक्षम शुक्ला ,विश्व कांत त्रिपाठी ,पं आशीष मिश्रा,रामसागर गांधी ,मुकेश अरोड़ा,अनुराग मिश्रा, बृजेंद्र पांडे ,नीरज श्रीवास्तव,अनुराग मौर्य आदि सेवादार मौजूद रहे ।