पूर्व चेयरमैन द्वारा नजूल की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप
राम नरायन जायसवाल
गोंडा। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा नाले की जमीन पर अवैध रूप से कब्जाने का आरोप लगा है।
जलनिकासी के समस्या को लेकर नगर क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है।
प्रकरण जनपद के नगर पालिका क्षेत्र गोण्डा के राजा मोहल्ला का है।मोहल्ला के निवासी मोहम्मद उस्मान उर्फ पुत्तन के साथ ही मुहल्लावासियों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है।
जिसमे आरोप लगाया गया है कि पूर्व में जिलाधिकारी से की गई शिकायत पर राजस्व कर्मियों की जांच रिपोर्ट पर अधिशाषी अधिकारी को कार्यवाही करने के लिए कहा गया था।
लेकिन नगर पालिका का पूर्व अध्यक्ष होने के नाते कोई कार्यवाही नही की गई।
नाले पर अतिक्रमण व कब्जे के कारण जलनिकासी की समस्या बनी हुई है।
मोहल्ले में जलभराव बना रहता है।
जिलाधिकारी से अतिक्रमण को तत्काल रोकवाने की मांग की गई है।