सांंकेतिक चित्र
एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। कस्बा पुलिस ने एक युवक को 507 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। करनैलगंज में सीएचसी तिराहे के आगे ब्रह्मचारी बाबा स्थान के पास से प्रदीप कुमार पुत्र गंगा प्रसाद निवासी मोहल्ला गांधीनगर कोतवाली करनैलगंज के कब्जे से 507 अदद नशीली गोलियां अल्प्राजोलम बरामद किया। उपनिरीक्षक रणजीत यादव चौकी प्रभारी, सिपाही मिथिलेश सिंह, शेख अशफाक आलम, विकास यादव बरामद करने में सामिल रहे।