एन,के.मिश्रा
पलियाकलां, लखीमपुर खीरी। पलिया तहसील क्षेत्र के त्रिकौलिया गांव को नई सौगात मिली लोगों ने सांसद और विधायक का धन्यवाद अदा किया। बताया जाता है कि त्रिकौलिया जैसे दर्जनों गांवों में दूर-दूर तक स्वास्थ्य सुविधाएं ना होने से लोगों को 10 से 15 किलोमीटर दूर जाकर सुविधाएं उपलब्ध हो पाती थी ऐसे में लोगों को भारी परेशानियां उठानी पड़ती थी। लेकिन अब उन सभी लोगों की परेशानियां दूर हो जाएगी।
संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के ग्राम त्रिकोलिया में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे सांसद अजय मिश्र टेनी व विधायक रोमी साहनी का त्रिकोलिया निवासी समाजसेवी होरीलाल यादव की अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीणों ने सांसद व विधायक को फूल माला पहनाकर स्वागत किया वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात देने के लिए आभार प्रकट किया।
बताया जाता है कि ग्राम त्रिकोलिया मे नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी, पलिया विधायक रोमी साहनी, जिला चिकित्सा अधिकारी मनोज अग्रवाल, तथा भाजपा के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में शुभारंभ किया गया।