एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। आखिरकार 5 दिन बाद करनैलगंज कोतवाली को कोतवाल मिल गए मनकापुर कोतवाली में तैनात रहे इंस्पेक्टर मनीष जाट को करनैलगंज कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने कोतवाली का कार्यभार भी ग्रहण कर लिया। दूसरी तरफ क्राइम ब्रांच में तैनात रहे इस्पेक्टर केके राणा को मनकापुर कोतवाली का चार्ज दिया गया है। इस कोतवाली में दो वर्ष में 6 कोतवाल बदले जा चुके हैं।
दो वर्ष पहले करनैलगंज कोतवाली में तैनात रहे कोतवाल वेद प्रकाश श्रीवास्तव के बाद लगातार कोतवाल की सीट अस्थिर बनी रही। वेद प्रकाश श्रीवास्तव दो वर्ष पहले हटाए गए। वे करीब डेढ़ वर्ष से अधिक समय तक यहां तैनात रहे। उसके बाद अशोक कुमार सिंह को यहां का कोतवाल बनाया गया। जो फरवरी 2019 तक रहे, उसके बाद राजेश कुमार सिंह को कमान सौंपी गई। वह दिसंबर 19 तक रहे। उनके हटने के बाद केके राणा को तैनाती मिली। जो मात्र 4 महीने का कार्यकाल पूरा किए। केके राणा के हटने के बाद अपराध निरीक्षक रहे सुधीर कुमार सिंह ने एक माह कोतवाली का चार्ज देखा। उसके बाद मई महीने में राजनाथ सिंह को करनैलगंज कोतवाली की कमान सौंपी गई थी। जिन्हें शुक्रवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक ने रिश्वत का ऑडियो वायरल होने पर निलंबित कर दिया। लगातार दो वर्ष से अस्थिरता के चलते यहां तैनात होने वाले प्रभारी निरीक्षकों की कुर्सी ड़गमगाती रही है। करनैलगंज में त्योहारों का दौर भी शुरू हो गया है।
ऐसे में जिले में सर्वाधिक अति संवेदनशील क्षेत्र होने के नाते नए कोतवाल के लिए करनैलगंज की कुर्सी चुनौतियों से खाली नही होगी। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने अब मनीष कुमार जाट को करनैलगंज थाने की कमान सौंपी है अब देखना ये होगा कि कोतवाल कितनी लंबी पारी खेलने में सफल होते हैं।