आक्रोशित लोगों ने बाईपास चौराहे पर लगाया जाम
एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुरखीरी। गोला देहात के मजरा अलियापुर में बहादुर लाल वर्मा के मकान को नायब तहसीलदार व लेखपाल ने जेसीबी से गिरा दिया। आक्रोशित सैकड़ों नागरिकों ने परिवार के साथ बाईपास पटेल चौराहे पर जाम लगा दिया। गौरतलब हो कि गोला देहात के मजरा अलियापुर, सिकंदराबाद रोड, हनुमान मंदिर के समीप बहादुर लाल वर्मा अपने खेत के सामने बने अपने प्रधानमंत्री आवास में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बीते बुधवार की शाम करीब छः बजे नायाब तहसीलदार अमित पांडेय व लेखपाल जय प्रकाश वर्मा ने बहादुर लाल वर्मा को बुलाया जब वह उनके पास पहुंचा तो उन लोगों ने उसका मोबाइल ले लिया और अपनी गाड़ी में जबरदस्ती बैठा लिया। फिर जेसीबी से उसकी आँखों के सामने ही उसका आशियाना गिरा दिया। घर में मौजूद महिलाओं और बच्चों में चीख-पुकार मच गई और किसी तरह भागकर उन सबने अपने आप को बचाया। बहादुरलाल वर्मा ने बताया कि उसे न तो कोई नोटिस और न ही कोई इस बात की सूचना प्रशासन द्वारा दी गई। एक सप्ताह पूर्व नायाब तहसीलदार ने उसे लेखपाल के द्वारा बुलाकर घुस के रूप में एक लाख रुपए की मांग की थी, मांग पूरी न होने पर उसके मकान को गिरा दिया। इसके अलावा जो मकान गिराया गया उसमें प्रधानमंत्री आवास भी बना है और मकान के पीछे उसी की कृषि योग्य जमीन है। सूचना पाकर गांव व नगर के सैकड़ों लोगों ने ओबीसी महासभा के प्रदेश संयोजक राम निवास वर्मा के नेतृत्व में आक्रोशित होकर, नारेबाजी करते हुए बाईपास पटेल चौराहे पर जाम लगा दिया। जिससे चारों मार्गों पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं, और मौजूद पुलिस के हांथ-पांव फूल गए। जिससे मौके पर पहुंचे कोतवाल गोला अनिल यादव ने उच्चाधिकारियों तक उनकी मांग पहुंचाने की बात कर किसी तरह समझाकर-बुझाकर जाम खुलवाया।