राम नरायन जायसवाल
गोण्डा। मुख्य चिकित्साधिकारी महिला अस्पताल डा0 ए0पी0 मिश्रा ने ओपीडी से गायब रहने वाले गाइनकोलाॅजिस्ट के मामले को संज्ञान लेते हुए जिला महिला चिकित्सालय के सभी गाइनकोलाफजिस्ट से स्पष्टीकरण मांगा है तथा चेतावनी दी है कि भविष्य में शिकायत मिलने पर प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी।
बतााते चलें कि लोगों की शिकायत थी कि जिला महिला अस्पताल के डाक्टर ओपीडी के निर्धारित समय दोपहर 02 बजे के पहले ही ओपीडी कक्ष से चले जाते हैं जिससे इलाज हेतु आने वाले मरीजों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर अस्पताल के सभी गाइनकोलाफजिस्ट से स्पष्टीकरण मांगा गया है तथा तीन दिवस के अन्दर जवाब न मिलने पर तथा ओपीडी के निर्धारित समय से पहले ओपीडी से गायब होने की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के विरूद्ध प्रशासनिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। उन्होंने बताया है कि मरीजों की अत्यधिक भीड़ देखते हुए अतिरिक्त कांस्टेबल, सुरक्षाकर्मियों की मांग की गई है जिससे सामाजिक दूरी तथा मास्क लगाने सम्बन्धित निर्देशों का अनुपालन करया जा सके। अल्ट्रासाउण्ड कराने में आ रही दिक्कतों के बारे में उन्होंने बताया कि अस्पताल में स्थाई रैडियोलाॅजिस्ट न होनेे के कारण यह दिक्कत आ रही है।