एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के सानिध्य में अवैध कच्ची शराब बनाने वालों तथा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया । क्षेत्राधिकारी गोला रविंद्र कुमार वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक मैलानी चंद्रभान यादव, संसारपुर चौकी प्रभारी सतीश यादव, पीआरवी 2866 तथा थाना मैलानी की महिला आरक्षी एवं थाना व चौकी संसारपुर के फोर्स के साथ सासिया कॉलोनी थाना क्षेत्र मैलानी में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाया। अभियान के दौरान सुनील पुत्र रामलाल निवासी सलावत नगर ,जाबिर अली पुत्र जाकिर अली निवासी नारायणपुर, सर्वेश पुत्र रामचंद्र निवासी कलेक्टर पुर को मौके से गिरफ्तार किया गया ।अभियान के दौरान करीब 250 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा जमीन के अंदर गड्ढे खोदकर छुपा कर रखी गई लगभग 5000 किलोग्राम लहर मौके पर ही नष्ट की गई । चार भटिटया जमींदोज की गई। आज के अभियान से अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों में खलबली मच गई क्षेत्राधिकारी गोला ने बताया की चुनावों के दृष्टिगत यह अभियान लगातार जारी रहेगा। आपने जनता से भी अपील की की अवैध अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण के संबंध में मेरे शिवजी नंबर पर सूचना दें आपका नाम पता गुप्त रखते हुए कार्यवाही की जाएगी इस अभियान से उन महिलाओं में खुशी की लहर व्याप्त हुई जिनके पति कच्ची शराब का सेवन करने सासिया कॉलोनी जाया करते थे उन्होंने अपेक्षा की है की सासिया कॉलोनी से अवैध कच्ची शराब के कारोबार को पूरी तरह से नेस्तनाबूद किया जाए जिससे हमारा परिवार खुशहाल रह सके।