एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। भारत नेपाल सीमा से सटे थाना तिकोनिया के प्रभारी इंस्पेक्टर हनुमान प्रसाद व आरक्षी दुर्गेश कुमार को आज एसपी विजय ढुल ने निलंबित कर दिया।कोतवाली में लकडकट्टो के साथ अबैध बृक्ष कटान को लेकर वार्ता करने का वीडियो सोशल मीडिया / वाट्स एप पर वायरल हो गया। कोतवाल ने कहा कि पैसे दो एक पेड़ का परमिट लाओ चार काट लो।स्वत: संज्ञान लेते हुये पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाई की।
वीडियो के संबंध में मिल रही जानकारी के अनुसार एक पत्रकार ने यह वीडीओ बना कर वाइरल कर दिया।मामले की जांच पुलिस क्षेत्रधिकारी धौरहरा को सौंपी गयी है। इंस्पेक्टर राजकुमार वर्मा को तिकोनिया कोतवाली का नया प्रभारी वनाया गया है ।