एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज,गोण्डा। शिक्षा क्षेत्र करनैलगंज के प्राथमिक विद्यालय रामपुर में पढ़ने वाले कक्षा 4 के बच्चे ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए लावारिस हालत में सड़क पर गिरे 20 हजार रुपये उसके वारिस को सौंप दिया। प्राथमिक विद्यालय रामपुर में संकुल स्तरीय टीचर मीटिंग के दौरान विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे मठिया के अध्यापक धर्मराज वाजपेई के 20 हजार रुपये पानी पीने की टंकी के पास सड़क पर गिर गए। उसी समय अनिल कुमार नाम का विद्यार्थी जो कि इसी विद्यालयमें चौथी कक्षा में पढ़ता है तथा उसकी मां इसी विद्यालय में रसोइया का कार्य करती है। उसको 20 हजार रुपये प्राप्त हुए। उसने तत्काल विद्यालय के हेड मास्टर गजाधर सिंह को पूरी बात बताई। उन्होंने रसोइया व उसके पुत्र के साथ लेकर किसका रुपया है इसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि खोए हुए रुपये धर्मराज बाजपेई के हैं जिन्हें वह रुपये वापस कर दिए गए। बच्चे व उसकी मां की ईमानदारी का इनाम शिक्षकों ने दिया।