एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। खेत की सिंचाई करने के लिए खेत मे लगा पम्पिंग सेट चोरी हो गया। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम दिनारी निवासी खैराती खां ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है कि खेत मे सिंचाई के लिये उनका पम्पिंगसेट बंधा था। सोमवार की रात्रि अज्ञात चोर उनका पम्पिंगसेट चोरी कर ले गये। मंगलवार की सुबह जब वह अपने खेत मे पहुंचे तो इंजन वहां नही था। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाल मनीष जाट ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है, फिर भी यदि ऐसा है तो जांच करवाकर कार्रवाई की जायेगी।