एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, विजय ढुल ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत अपराध से अर्जित की गयी संपत्ति के जब्तीकरण की बड़ी कार्यवाही की गयी है। पूर्व में 22 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। कुल चार करोड़ साठ लाख तिरानवे हजार सात सौ नवासी रूपए (4,60,93,789/- रू0) की चल व अचल सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की जा चुकी है। थाना धौरहरा पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी मिश्रीलाल पुत्र पुत्तूलाल कोरी एवं उसके गैंग के अन्य सदस्य शोभित, रोहित नि0गण मो0 कोरियाना मनिहार वार्ड कस्बा व थाना धौरहरा खीरी के विरूद्ध कार्यवाई हुई है। धारा 14(1) के अंतर्गत लगभग एक करोड़ पांच लाख तैंतीस हजार पांच सौ पचपन रूपये (1,05,33,555/- रू0) कीमत की संपत्ति जब्त की गयी है। अभियुक्त मिश्रीलाल व अन्य अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके द्वारा अवैध शराब का कारोबार भी किया जाता है।