एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। वाह रे फर्जीवाड़ा। अधिकारी कुछ लोगों को साथ लाये, काम शुरू कराया, लोगों के काम करते हुए फोटो खींची और सभी को लेकर चले गए। जबकि पंचायत भवन का काम करने वाले मजदूरों की संख्या बहुत कम थी। विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पैरौरी निवासी इंद्रदेव ने तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि उसके ग्राम पंचायत में फरवरी माह से पंचायत भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है। जिसमे 9 व 10 फरवरी को दो राजगीर मिस्त्री व 4 श्रमिक, 11 से 13 फरवरी तक दो राजगीर मिस्त्री के साथ 7 श्रमिक वहीं 14 व 15 फरवरी को 3 मिस्त्री व 8 श्रमिक कार्य किये है। आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी फर्जी भुगतान करने के लिये 14 फरवरी की शाम को 2 दर्जन से अधिक लोगों को बुलाकर लाये सभी लोग भवन निर्माण में कार्य करने लगे। जिसका उन्होंने फोटो खींचा व वीडियो बनाया, उसके बाद सभी को घर भेज दिया। उसने मामले की जांच कराकर भवन निर्माण में सरकारी धन के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने की मांग की है। एसडीएम ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि खंड विकास अधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।