एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ,लखीमपुर-खीरी। खीरी पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित /वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना हैदराबाद के प्रभारी निरीक्षक सुनीत कुमार ने बताया कि कल 25.08.2020 को गश्त के दौरान गांव बनबुधेली निवासी मासूम अली पुत्र गफ्फार अली को नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसके ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 276/ 2020, धारा 354 (क)(घ) आईपीसी व 7/8 पास्को एक्ट व 67 IT एक्ट में चालान भेजा गया है।