एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर-खीरी। प्रभारी निरीक्षक हैदराबाद सुनीत कुमार ने बताया कि पॉस्को एक्ट में वांछित अभियुक्त सराफत पुत्र लाल मोहम्मद निवासी ग्राम सकेथू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हैदराबाद प्रभारी निरीक्षक सुनीत कुमार ने बताया कि विगत 27 सितम्बर को पॉस्को एक्ट के तहत सकेथू निवासी सराफत पुत्र लाल मोहम्मद के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था, तब से वह फरार चल रहा था।कल हमारी पुलिस टीम गस्त कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर ढखवा चौकी प्रभारी यशवीर सिंह, आरक्षी बालगोविंद ने भल्लिया तिराहा पर घेराबंदी कर उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।