पति- पत्नी के मुकदमे की पैरवी में आये युवक की पत्नी ने अपने साथियों के साथ चप्पलों से की पिटाई महिला थाने में मुकदमा दर्ज
राम नरायन जायसवाल
गोण्डा।पति -पत्नी के विवाद में दीवानी कचेहरी में चले रहे मुकदमे के पैरवी में आये पति को पत्नी सहित उसके परिजनो ने कमिश्नर आवास के सामने चप्पलो से जमकर की पिटाई महिला थाने में पत्नी से पिटे पति ने दर्ज करायी प्राथमिकी इसका वीडियो भी किसी ने सोशल मीडिया पर डाला है जो वायरल हो रहा है।
शनिवार को थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दीवानी कचहरी कमिश्नर आवास के पास हाईवे रोड पर युवक को महिला ने चप्पल से पिटाई शुरू कर दी चश्मदीद ने बताया कि पति-पत्नी पारिवारिक विवाद में मुकदमा में आए थे कचहरी से वापस जा रहे तभी चौराहे पर कमिश्नर आवास के पास किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी। इतने में पत्नी के परिवार के साथ लड़की ने चप्पल निकालकर युवक की पिटाई करने लगी साथ में पत्नी ने पति का हाथ भी पकड़ लिया पति चप्पलों से पिटाई हो रही थी पुलिस को सूचना मिली मौके पर चौकी इंचार्ज महिला थाना के प्रभारी संजय कुमार ने पति पत्नी और साथियों को थाने बुला ले गए पति के तरफ से पत्नी के साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
महिला थाना प्रभारी संजय कुमार बताया कि लड़का फैजाबाद सब्जी मंडी के रहने वाला गोंडा में शादी हुई थी पत्नी के विवाद में गोंडा में दीवानी कचहरी में परिवार विवाद का मुकदमा चल रहा था चौराहे पर कमिश्नर आवास के सामने पत्नी अपने साथ लोगों के साथ पिटाई कर दी है जिसके समबन्ध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।