एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। पट्टे की भूमि पर जबरन कब्जा करने के मामले में एसडीएम ने कोतवाल को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम कुवंरपुर अमरहा निवासी सावित्री देवी ने तहसीलदार को प्रार्थना पत्र दिया है। महिला द्वारा कहा गया है कि उसे आवास बनाने के लिये दो विस्वा सरकारी भूमि का पट्टा आवंटित किया गया था। उसके बाद उसके पति का निधन हो गया। भूमि के कुछ हिस्से पर उसने निर्माण कराया है, शेष भूमि को गांव का ही एक व्यक्ति कब्जा कर रहा है। तहसीलदार बृजमोहन ने कोतवाल करनैलगंज व राजस्व निरीक्षक को पट्टे की भूमि को चिन्हित करायें व पैमाइस न होने तक कोई अवैध अतिक्रमण न होने दें।