एन.के.मिश्रा
पलियाकलां , लखीमपुर खीरी। पक्षियों का शिकार करते समय एक शिकारी को वन विभाग टीम ने धर दबोचा बताया जाता है कि यह शिकारी पकरिया रेंज में जाकर पक्षियों का शिकार कर रहा था।
वन विभाग की टीम ने उसको पकड़कर वन अधिनियम के तहत जुर्माना लगाकर प्रतिकर के रूप मे धन राशि ली। आपकोबता दें की सर्दियों में विदेशी पक्षी यहां दुधवा नेशनल पार्क में आते हैं और पूरे शीतकालीन समय में रहकर प्रजनन करते हैं।
इसी में अब विदेशी पक्षियों की आमद शुरू होने के बाद शिकारी भी अलर्ट हो गए और अपने हिसाब से शिकार करने की जुगत लगाने लगे हुए हैं।
इसी में शीतकाल के दौरान विशेष पक्षियों की निगरानी पर पकरिया वन ब्लॉक से पक्षी का शिकार करते हुए ध्रुव कुमार पुत्र रामराज निवासी मरौचा थाना पलिया जिला खीरी को शिकार करते हुए पकड़ा गया है। जिससे प्रतिकर के रूप मे 30,000 की राशि ली और छोड़ा दिया गया।