एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। नगर में संचालित एक निजी बैंक में जमा रकम को निकालने के लिए एक महिला 6 माह से बैंक का चक्कर काट रही है। परेशान होकर महिला ने बैंक के विरुद्ध एसडीएम से शिकायत की है। जिस पर एसडीएम ने कोतवाल करनैलगंज को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम लालेमऊ की निवासी मीरा देवी पत्नी स्वर्गीय श्री पाल ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि करनैलगंज के निजी बैंक में उसके पति का खाता संचालित था। जिसमें वह नामिनी भी है।
उसके पति की मार्च के महीने में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उसके बाद वह बैंक में जमा रकम को निकालने के लिए लगातार चक्कर काट रही है। उसका परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया है। बैंक कर्मचारी एवं एजेंट उसके धन का भुगतान कराने के लिए बार-बार दौड़ा रहे हैं और हीलाहवाली करते हुए उसे नाजायज तौर पर परेशान कर रहे हैं।
कोतवाल राजनाथ सिंह ने बताया कि जिस बैंक की शिकायत महिला द्वारा की गई हो उस बैंक की तमाम शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। मामले की जांच कराई जा रही है।