एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। सीएम के निर्देश पर सांसद धौरहरा रेखा अरुण वर्मा आज ग्राम धवरपुर पहुंची और पीड़ित पिता को ₹ 5 लाख की शासकीय आर्थिक सहायता की चेक प्रदान की। सांसद ने गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। इसके पूर्व आईजी लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह, एसपी सतेंद्र कुमार, अपर एसपी अरुण कुमार सिंह भी पीड़ित परिवार से घर जाकर मिले। रेप व हत्या की शिकार किशोरी के पिता की एक एक बात को ध्यान से सुना। विश्वास दिलाया कि कोई दोषी बक्शा नही जाएगा। अभियुक्त पर एनएसए लगा दिया गया है। बहुत जल्द फ़ास्ट ट्रैक अदालत सजा का ऐलान करेगी। पीड़ित परिवार के घर पुलिस तैनात है।