एन.के.मिश्रा
धौरहरा, लखीमपुर खीरी।सोमवार को कोतवाली प्रांगण में स्थापित पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में सीओ धौरहरा अरविंद कुमार वर्मा ने कार्यालय में बैठकर कामकाज देखा।सोमवार से सीओ कार्यालय का कामकाज शुरू हो गया है। जबकि कार्यालय का अभी औपचारिक रुप से शुभारंभ नहीं हुआ है। 12 नवम्बर को पुलिस मुखिया सीओ कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। सीओ का कार्यालय धौरहरा में स्थापित होने से लोगों में खुशी का माहौल है।
सीओ ने बताया कि फरियादियों को समय से न्याय देना उनकी प्राथमिकता में है। सर्किल में अपराध सहित अन्य अपराध को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों को किसी भी कीमत पर होने नहीं दिया जाएगा। सीओ ने कहा की सर्किल क्षेत्र के किसी भी पीड़ित को यदि कोई भी समस्या हो तो सीधे उनसे आकर मिले । सभी पीड़ितों को समय से न्याय दिलवाना उनकी प्राथमिकता में है।