एन.के.मिश्रा
सिंगाही, लखीमपुर खीरी। सोमवार को सिंगाही थाना परिसर में उप जिला अधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में सिंगाही थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह की उपस्थिति में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया ।
मीटिंग में उपजिलाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा आगामी आने वाले त्यौहारों चेहल्लुम दुर्गा पूजा दशहरा आदि को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक_ दिशा निर्देश देते हुए आये हुए सभी सम्मानित लोगों से आग्रह करते हुए उन्हें अवगत कराया कि सभी लोग त्योहारों को अपने घरों में मनाए व अपने पास-पड़ोस के लोगों को भी अवगत करा दें कि कोविड-19 के कारण शासनात्मक आदेश है की त्यौहारों को शांति ढंग से घर पर ही रहकर मनाए।
उपजिलाधिकारी द्वारा पुलिस को कहा गया है कि विवादित स्थलों का भ्रमण कर लोगों में शान्ति बनाए रखें तथा अफवाहों पर सतर्क रहते हुए उसका तत्काल खण्डन करें। इस मौके पर बीजेपी नेता राम प्रकाश सोनी,पैकरमा गुप्ता, प्रधान बलभद्र, प्रधान प्रतिनिधि जलीस अहमद, जवाहर लाल, जब्बार खां, सभासद जोगेंद्र शाक्य सहित नगर पंचायत व ग्राम पंचायत के सम्भ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे।