संंजय यादव
गोण्डा।मसकनवा -आगामी दुर्गा पूजा नवरात्रि और दशहरा के मद्देनजर मसकनवा कस्बे के मिलन मैरिज हाल राजा फार्म हाउस पर पीस कमेटी की बैठक एस डी एम हीरालाल और क्षेत्राधिकारी मनकापुर रामभवन यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। एसडीएम ने कहा कि कोविड 19 को देखते हुए सरकार ने जो दिशा निर्देश जारी किया है उसी के रूप रेखा के अनुसार आप लोग अपनी अपनी मूर्तिया स्थापित कर सकते है।
मूर्तियों की ऊँचाई तीन फुट से अधिक नही होनी चाहिए। डी0जे0 पूर्णतया प्रतिबंधित है।रामलीला के लिए आप सभी को परमिशन लेना पड़ेगा ।जिले में धारा 144 प्रभावी है। उलंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोरोना महामारी के खतरे को समझे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे।
उन्होंने कहा कि जन सहयोग बहुत जरूरी है। हमे बीमारी से बचने की जरूरत है। इसमें कोई लापरवाही नहीं करनी चाहिए। पीस कमेटी में आये हुए लोगो द्वारा उपजिलाधिकारी मनकापुर से प्रश्न किया कि एक दिन में हम तीन फीट की मूर्ति कहाँ से लाएंगे। उपजिलाधिकारी मनकापुर के पास इस प्रश्न का कोई जबाब नही था वो किसी तरह से अपनी गाड़ी में बैठ कर रवाना हो गए।
थानाध्यक्ष छपिया संजय कुमार तोमर ने कहा कि किसी के सामने कोई परेशानी और समस्या हो तो तुरंत सूचित करे। उन्होंने सबसे शान्ति बनाये रखने की अपील की। चौकी प्रभारी अरूण कुमार राय, उपनिरीक्षक कन्हैया दीक्षित, अरुण गौतम, डोरेलाल गंगवार,पूर्व प्रमुख छपिया बाबूराम यादव, वेद प्रकाश शुक्ला,राज कुमार, दिलीप सोनी, मोहम्मद हसन, मनीष पांडेय, अभय श्रीवास्तव,प्रधान दुर्गा वर्मा, बब्लू वर्मा, अर्जेश वर्मा,रवि पटेल,मुलायम यादव,राजू यादव,शेषराम वर्मा,माधव गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।